Posts

Showing posts from 2018

अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र वाला 100 रुपए का सिक्का जारी..

Image
अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने जारी किया 100 रुपये का स्‍मारक सिक्‍का पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र वाला 100 रुपए का सिक्का सरकार ने उनके जन्मदिन से ठीक पहले जारी किया है, संसद के एनेक्‍सी भवन में आयोजित समारोह में यह सिक्‍का जारी किया गया, इस सिक्के का वजन 35 ग्राम है, सिक्के के एक सिरे पर अटलजी के नाम के साथ उनका चित्र है, नाम अंग्रेजी और देवनागरी में लिखा है, तस्वीर के नीचे अटलजी के जन्म का साल 1924 और मृत्यु का साल 2018 लिखा है, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन इसी साल 16 अगस्त को हुआ था, वे 93 साल के थे, अटलजी तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे

विन्ध्य की बिटिया ने विदेश मे बिखेरा अपनी कला का जादू..

Image
विन्ध्य की बिटिया ने विदेश मे बिखेरा अपनी कला का जादू, जीता गोल्ड मेडल सतना की लाडली बिटिया प्रांजलि सिंह परिहार ने थाईलैंड बैंकॉक मे आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय लोक नृत्य कला 2018  मे पार्टिसीपेट करते हुए अपने हूनर व कला का जौहर दिखाते हुए नृत्य कला मे गोल्ड मैडल हासिल कर विंध्य ही नही पूरे भारत देश का नाम रोशन किया है

सतना की प्रतिष्ठा द्विवेदी ने स्वर्ण पदक जीता

Image
सतना की प्रतिष्ठा द्विवेदी ने 64वी राष्ट्रीय शालेय कराते प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता प्रतिष्ठा आरपीएस मार्शल आर्ट एंड फिटनेस अकैडमी की खिलाड़ी हैं जो कि सद्गुरु पब्लिक स्कूल चित्रकूट में कक्षा आठवीं में पढ़ती है, इन्होंने 14 वर्ष से कम बालिका वर्ग में 50 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग में लगातार पांच राउंड जीतकर 30 से ज्यादा टीमों के बीच सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीता और अपने क्षेत्र जिले संभाग और प्रदेश का नाम पूरे भारत में रोशन किया|