चेंबर चुनाव की सरगर्मी शुरू..

चेंबर चुनाव की सरगर्मी शुरू..


विंध्य क्षेत्र के व्यापारियों की शीर्ष संस्था विंध्य चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सत्र 2018-20 का कार्यकाल 31 मार्च 2020 को समाप्त हो चुका है। आगामी समय में होने वाले विंध्य चेंबर के प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव सोशल मीडिया में चर्चा का विषय हैं। चेंबर चुनाव में संभावित दोनों पैनल सोशल मीडिया में पिछले कुछ समय से अपनी-अपनी बात व्यापारियों के बीच पहुंचाना शुरू कर चुके हैं। साथ ही पैनल के नामों को लेकर भी चर्चा हो रही है।

विंध्य चेंबर के संविधान के पृष्ठ 13 क्रमांक 11 के अनुसार संस्था का कार्यकाल 2 वर्ष का है जो 1 अप्रैल से आरंभ होकर 2 वर्ष पश्चात 31 मार्च को समाप्त होता है। 31 मार्च के पश्चात आम सभा एवं वार्षिक अधिवेशन आयोजन हेतु 90 दिनों का ग्रेस पीरियड मिलता है, जिसमें संस्था का वार्षिक हिसाब किताब तैयार कर उसकी ऑडिट कराकर उसे आमसभा में प्रस्तुत कर पारित कराना अनिवार्य है। जिसके साथ ही संस्था के द्विवार्षिक चुनाव भी संपन्न कराए जाते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

ट्रक और बस में आमने-सामने भिडंत..