चावल उद्योग संघ ने सेन्ट्रल किचन में 13,450 किलो चावल प्रदत्त किया

चावल उद्योग संघ ने सेन्ट्रल किचन में 13,450 किलो चावल प्रदत्त किया


सतना: चावल उद्योग संघ के अध्यक्ष सोहन शर्मा ने बताया कि जरूरतमंदों को भोजन की सेवा के उद्देश्य से संस्था द्वारा सेंट्रल किचन सतना को 8,450 किलो चावल एवं सेंट्रल किचन अमरपाटन को 5,000 किलो चावल प्रदत्त किया गया। इस अवसर पर आशा इंडस्ट्रीज, माहेश्वरी इंडस्ट्रीज, कुमार राईस मिल, रोली इंडस्ट्रीज, एग्रो ट्रेडिंग कारपोरेशन, लक्ष्मी राईस मिल, दशमेष फूड प्रोडक्ट, सामईया इंडस्ट्रीज, विद्या श्री राईस मिल, शमशेर राईस मिल, आशीर्वाद फूड प्रोडक्ट, विनायक इंडस्ट्रीज, अरिहंत इंडस्ट्रीज, लाल कन्हैया जायसवाल राईस मिल, जैन ब्रदर्स एण्ड कंपनी, मां गायत्री राईस मिल, ओम साईं राईस मिल, श्री हरि राम राइस मिल जमुना, श्री शुघा राइस मिल, श्री बजरंग राइस मिल, श्री महावीर राइस मिल, श्री चुनकामन सिंह राइस मिल, मुन्ङेसवरी राइस मिल, श्री हरि ओम राइस मिल, ओशियन राइस मिल, श्री अनाज भंडारण राइस मिल, श्री विद्या सागर राइस मिल, राईस मिलर्स द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

ट्रक और बस में आमने-सामने भिडंत..