लायन पवन मलिक को गोल्ड पिन अवार्ड

लायन पवन मलिक को गोल्ड पिन अवार्ड


अंतरराष्ट्रीय समाजसेवी संस्था लायंस डिस्ट्रिक्ट 3233 सी (मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़) की चतुर्थ ई-डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट बैठक 'स्पर्श' का आयोजन दिनांक 10 मई को प्रातः 11:00 बजे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ज़ूम के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पीएमजेएम लायन शकुंतला गोयल रहीं। अध्यक्षता लायंस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन रंजना क्षेत्रपाल ने की। एवं ई-होस्टिंग लायन यसवंत सिंह सेंगर द्वारा की गई। कैबिनेट एडवाइजर लायन राजकुमार अग्रवाल ने उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए रीजन चेयरपर्सन लायन पवन मलिक को गोल्ड पिन अवार्ड से सम्मानित किए जाने घोषणा की। उक्त जानकारी देते हुए क्लब पीआरओ लायन जसविंदर सिंह भाटिया बब्बल ने बताया कि संपूर्ण छत्तीसगढ़ सहित मध्य प्रदेश के विंध्य, महाकौशल और बुंदेलखंड के 96 लायंस क्लबों के 2,828 सदस्यों में से चयनित कर यह अवार्ड प्रदान किया गया है। पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन त्रिलोक बड़ेरिया व निवर्तमान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन एन.के. जैन ने लायन पवन मलिक द्वारा विशेष सेवा कार्यों कि सराहना की। इससे पूर्व लायंस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन रंजना क्षेत्रपाल द्वारा कोरबा में आयोजित द्वितीय डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट में सर्वश्रेष्ठ रीजन चेयरपर्सन अवार्ड से सम्मानित किया गया। डिस्ट्रिक्ट की प्रथम ऑनलाइन कैबिनेट बैठक में मुख्य रूप से वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन जे.पी.अग्रवाल, लायन मीता अग्रवाल, लायन विभा भूटानी, लायन सरोज पांडे, लायन छाया कटारिया, लायन राजेंद्र तिवारी, लायन जसपाल होरा, लायन प्रीतिपाल बाली, लायन सत्येंद्र शर्मा, लायन डॉ पी.एस. पटेल, लायन प्रकाश चांडक, लायन एन.के.जैन, लायन पुखराज बाफना, लायन बसंत मिश्रा, लायन सुधीर जैन, लायन जयकुमार जैन, लायन धर्मेंद्र सेन, लायन राजीव तिवारी, लायन आशीष मंघनानी, क्लबों के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं डिस्ट्रिक्ट चैयरपर्सन सहित 200 पदाधिकारी शामिल हुए।

Comments

Popular posts from this blog

ट्रक और बस में आमने-सामने भिडंत..